सिलीगुड़ी, 24जून (नि.सं.)। अलग राज्य की मांग को लेकर भाजपा के विधायक भड़काऊ टिप्पणी कर रहे है। इसके विरोध में तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा विधायक के खिलाफ एनजेपी थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज करवायी है।
आज डाबग्राम-फूलबाड़ी ब्लाॅक तृणमूल कांग्रेस की ओर से डाबग्राम-फूलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक शिखा चटर्जी के खिलाफ एक शिकायत दर्ज करवायी गयी है। साथ ही संगठन की ओर से कुछ देर तक थाने के सामने विरोध प्रदर्शन भी किया गया। डाबग्राम-फूलबाड़ी ब्लाॅक तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों ने कहा कि उत्तर बंगाल को अलग करने की मांग को लेकर कई राजनीतिक पार्टियों ने आवाज उठाई है।
भाजपा के विधायक शिखा चटर्जी समेत कई अन्य विधायक इस मुद्दे पर भड़काऊ टिप्पणी कर उत्तर बंगाल में अशांति फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि,सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस पार्टी राज्य में इस तरह की अशांति नहीं होने देगी। इसलिए आज शिखा चटर्जी की गिरफ्तारी की मांग में थाने में एक शिकायत दर्ज करवायी गयी है।