अलीपुरद्वार,8 फरवरी (नि.सं.)। खुद को पुलिस का बताकर दिनदहाड़े एक महिला से सोने की चेन लूट ली गई। इस घटना को लेकर अलीपुरद्वार के महाकाल धाम इलाके में सनसनी फैल गई है। बताया गया है कि पेशे से शिक्षिका झूमा कर अपने घर से बाहर निकलकर महाकाल धाम मेन रोड की ओर जा रही थी।
तभी बाइक से दो लोग आए और पुलिस का परियत देते हुए महिला को सोने की चेन और चूड़ियां बैग में रखने को कहा। ऐसे ही महिला ने अपने हाथ से सोने की चेन और चूड़ियां खोलकर अपने बैग में रख ली।
इसके बाद दोनों लुटेरों ने बैग छीनकर फरार हो गये। इसी बीच महिला की चिल्लाने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। दूसरी ओर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है।