अलीपुरद्वार, 24 मार्च (नि.सं.)। अलीपुरद्वार जिले के शामुकतला ग्राम पंचायत के गारकोटला और लोहरदंगी इलाकों में अचानक बाइसन घुस आने से हड़कंप मच गया। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, तीन बाइसन अचानक बक्सा टाइगर प्रोजेक्ट के जंगल से निकलकर इलाके में घुस आया।
इसके बाद तीनों बाइसन ने इलाके के कई घरों में घुसकर तोड़फोड़ शुरू कर दिया। वहीं, खबर मिलते ही वन विभाग के दक्षिण रायडक रेंज के वनकर्मी और अधिकारी मौके पर पहुंचे।
वन विभाग के सूत्रों के अनुसार तीन में से दो बाइसन को जंगल की तरफ भेज दिया गया। लेकिन एक बाइसन ने पूरे इलाके तांडव मचा रखा था। जिस वजह से शॉट्स फायरिंग (नींद की गोली) करके बाइसन को काबू किया गया।