अलीपुरद्वार, 20 अप्रैल(नि.सं.)। मतदान के बाद यूं तो सभी जिलों में बने स्ट्रांग रूमों में ईवीएम मशीनें को कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है, जहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं। 4 जून को मतगणना के दिन ही इन मशीनों को खोला जाएगा।
अलीपुरद्वार लोकसभा के सभी बूथों की ईवीएम को अलीपुरद्वार विश्वविद्यालय के डीसीआरसी स्ट्रांग रूम में सील कर दिया गया है। चार जून तक ईवीएम को अर्धसैनिक सुरक्षा बलों के घेरे में स्ट्रांग रूम में रखा जायेगा।
शुक्रवार को मतदान संपन्न होने के बाद सभी बूथों से ईवीएम को स्ट्रांग रूम में लाया गया। जिसके बाद आज सभी दलों के उम्मीदवारों और एजेंटों की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम को सील कर दिया गया। ईवीएम मतगणना तक केंद्रीय बलों और पुलिस की कड़ी निगरानी रहेगी।