अलीपुरद्वार, 18 अप्रैल (नि.सं.)। राज्य में लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान कल होने जा रहा है। कल जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार और कूचबिहार लोकसभा क्षेत्रों में मतदान होगा। अलीपुरद्वार विश्वविद्यालय डीसीआरसी में सुबह से ही मतदान कर्मियों का आना शुरू हो गया है।
बताया गया है कि अलीपुरद्वार जिले में 1867 बूथ हैं। मुख्य बूथ 1858 है। जिले में कुल 9 ऑक्सिलरी बूथ हैं।जिले में 17 लाख 72 हजार 877 मतदाता हैं। इनमें 8 लाख 88 हजार 798 पुरुष मतदाता और 8 लाख 84 हजार 15 महिला मतदाता हैं। 64 थर्ड जेंडर वोटर है। बताया जा रहा है कि जिले में केंद्रीय बलों की 63 कंपनियां आ चुकी हैं।