अलीपुरद्वार, 27 अप्रैल (नि.सं.)। ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए अलीपुरद्वार जिला सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा है। बताया गया है कि इस प्लांट से रोगी के बेड तक ऑक्सीजन ले जाने के लिए एक पाइपलाइनभी स्थापित की गई है। बेड के मरीजों को उक्त पाइपलाइन के माध्यम से ऑक्सीजन मिलेगी। पूरी परियोजना में 60 लाख रुपये खर्च होंगे।
अलीपुरद्वार जिला अस्पताल के अधीक्षक चिन्मय बर्मन ने कहा कि इस परियोजना से मरीजों, चिकित्सकों और नर्सों को फायदा होगा। अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट के साथ मरीज के बिस्तर तक एक पाइपलाइन होगी।
कोविड रोगियों के लिए विशिष्ट बिस्तरों से ऑक्सीजन की पाइपलाइन भी जुड़ी होगी।इसके अलावा पाइपलाइन अन्य वार्डों तक भी पहुंच जाएगी। एजेंसी को जल्द से जल्द काम पूरा करने का निर्देश दिया गया है। जिला अस्पताल के जरूरी विभाग के ठीक पीछे ऑक्सीजन प्लांट लगाने का काम चल रहा है।