अलीपुरद्वार, 24मार्च(नि.सं.)।अलीपुरद्वार जिले के भाटपाड़ा चाय बागान में तेंदुए के तीन शावक मिलने से बागान में हड़कंप मच गया। आज भाटपाड़ा चाय बागान के 23 नंबर सेक्शन में श्रमिकों ने उक्त तेंदुए के तीनों शावकों को दिखा।
इस घटना के बाद तेंदुए के शावकों को देखने के लिए लोगों की भीड़ लगने लगी।बाद में इसकी जानकारी वन विभाग को सूचना दी गयी। खबर मिलते ही वन विभाग के अधिकारी और वनकर्मी मौके पर पहुंचे। वनकर्मी तीनों शावकों को अपने नजरदारी में रखे हुए है।