अलीपुरद्वार, 28 फरवरी(नि.सं.)। अलीपुरद्वार में फुटपाथों के सौंदर्यीकरण के लिए एसजेडीए ने शुरुआत की है। विधायक सौरव चक्रवर्ती ने इस परियोजना का आधिकारिक रूप से उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में पुलिस अधीक्षक अमिताभ माइती, महाकमा शासक कृषाभ घोष, बंगरत्न परिमल दे समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
इस दौरान विधायक सौरव चक्रवर्ती ने कहा कि अलीपुरद्वार शहर में बहुत सारे विकास मुलक कार्य किये गये हैं। उन्होंने कहा कि एसजेडीए की ओर से 1 करोड़ 57 लाख रुपया आवंटित किया गया है। उन्होंने कहा कि आवंटित रूपये से महकालधाम से बाटा मोड़, शोभागंज आदि सड़कों के दोनों तरफ फुटपाथ का सौंदर्यीकरण किया जायेगा।