अलीपुरद्वार, 27 अगस्त (नि.सं.)। अलीपुरद्वार में गुरुवार रात को लगातार 11 दुकानों में चोरी की वारदात घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। बताया गया है कि चोरी अलीपुरद्वार शहर के न्यूटाउन इलाके में हुई है। तेज बारिश का फायदा उठाकर बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
आज सुबह जब दुकान के मालिक दुकान खोलने आये तो उन्हें चोरी के बारे में पता चला। इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी। थाने के सामने कुछ दूरी पर चोरी की घटने से व्यवसायियों ने इलाके की सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाये है।