अलीपुरद्वार,7 जनवरी (नि.सं.)। जंगली हाथी के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गयी। यह घटना अलीपुरद्वार के 1 नंबर ब्लॉक अंतर्गत बेंगडांगी इलाके में घटी है। बताया गया है कि शुक्रवार रात को इलाकावासियों ने बेंगडांगी इलाके में महाकाल पूजा का आयोजन किया था।
रात करीब 10 बजे जंगल से एक हाथी निकलकर रिहायशी इलाके में घुस आया। तभी लोग खुद को बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। इस दौरान विनोद मल्लिक नामक एक व्यक्ति पर हाथी ने हमला कर दिया। जिसके उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि हाथी के जंगल से निकलकर रिहायशी इलाके में आने के बाद से वनविभाग को कई बार फोन किया गया, लेकिन हादसे के करीब 30 मिनट बाद वनकर्मी मौके पर पहुंचे। इसके बाद ग्रामीणों ने वनकर्मियों को देख कर क्षोभ प्रकट किया।
वन विभाग के बेंगडांगी बीट ऑफिसर अंबरीश चक्रवर्ती ने कहा कि पहले हमें खबर मिली कि हाथी रिहायशी इलाके में घुस आया है। इलाके के कहीं और एक घर पर हाथी ने हमला किया है। जब हम वहां पहुंचे तो खबर आती है कि हाथी बेंगडांगी बस्ती में आया है। इलाके में पहुंचने से पहले ही यह हादसा हो गया था।