अलीपुरद्वार,13 मई (नि.सं.)। हिल्सा मछली प्रेमी बंगालियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। बांग्लादेश की पद्मा नदी की हिल्सा अलीपुरद्वार बाजार में पहुंची है। यह बांग्लादेशी हिल्सा अलीपुरद्वार के सुफल बांग्ला स्टॉल पर उपलब्ध है। सोमवार को 50 किलो बांग्लादेशी हिल्सा मछली शहर में लाई गई है।
बांग्लादेश की पद्मा नदी की हिल्सा खरीदने के लिए सुफल बांग्ला के स्टॉल पर लोगों की भीड़ देखी जा रही है। वैसे तो हिल्सा मछली काफी समय से बाजार में उपलब्ध है, लेकिन वह सब बांग्लादेश की हिलसा नहीं है। यह पहली बार है कि बांग्लादेश की हिल्सा मछली अलीपुरद्वार में आई है। 2 किलोग्राम वजन वाली हिल्सा की कीमत 1800 रूपए है। वहीं,1 किलोग्राम से डेढ़ किलोग्राम वजन वाली मछली 1650 रूपए प्रति किलोग्राम की दर से बेची जा रही है। हालांकि, व्यवसायियों का कहना है कि हिल्सा मछली की कीमत में कमी की कोई संभावना नहीं है।
सुफल बांग्ला स्टॉल के मैनेजर अमजद अली ने कहा कि जमाईषष्ठी से बहुत पहले ही अलीपुरद्वार में बांग्लादेश की हिल्सा मछली लाई गई है। बंगाली लोग हिल्सा मछली खाना बहुत पसंद करते हैं। मांग को ध्यान में रखते हुए बाजार में हिल्सा मछली लाई गई है।