अलीपुरद्वार,26 नवंबर (नि.सं.)। एक व्यक्ति पर अपनी पत्नी की नशे की हालत में हत्या करने का आरोप लगाया गया है। यह घटना लीपुरद्वार के फालाकाटा थाने के छोटोशालकुमार ग्राम पंचायत अंतर्गत शिवनाथपुर के ठुमापाड़ा इलाके की है। मृतक का नाम राजकुमारी उरांव है।
बताया गया है कि गुरुवार देर रात को पति-पत्नी के बीच विवाद शुरू हुआ। इसके बाद अचानक शराबी पति ने अपनी पत्नी को लकड़ी से डंडे से वार कर दिया। जिसके चलते राजकुमारी उरांव की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने पति शुक्रा उरांव को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है।