अलीपुरद्वार,4 फरवरी (नि.सं.)। अलीपुरद्वार थाने की पुलिस ने दक्षिण सलसलाबाड़ी चारमाइल इलाके में गदाधर नदी के किनारे बैंगन के खेतों की आड़ में अवैध पोस्ते की खेती को नष्ट कर दिया। गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर अलीपुरद्वार थाने की पुलिस ने आज दोपहर गदाधर नदी के किनारे अभियान चलाया।
उस इलाके में कई लोग लंबे समय से नदी के किनारे बैंगन के खेतों की आड़ में अवैध रूप से पोस्ते की खेती कर रहे थे। जिसके बाद पुलिस ने अभियान चलाया और करीब 14 बीघे की पोस्ता की खेती को ट्रैक्टर से नष्ट कर दिया। इस दौरान अलीपुरद्वार के महकमा पुलिस अधिकारी श्रीनिवास एमपी, आईसी अनिर्बान भट्टाचार्य समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।