अलीपुरद्वार,14 जनवरी (नि.सं.)। अलीपुरद्वार जिले के सुभाषिनी इलाके में 31 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक महिला घायल हो गई। बताया गया है कि एक बाइक और वाहन की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार दंपत्ति सड़क पर गिर गये।
जिसके घटनास्थल पर बाइक चालक अशोक माझी की मौत हो गई। वहीं, उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। दूसरी ओर, घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अलीपुरद्वार जिला अस्पताल भेजा। हासीमारा थाने की पुलिस ने पूरी घटना की जांच कर रही है।