अलीपुरद्वार,3दिसंबर (नि.सं.)। एक श्रमिक का फंदे से लटकता शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। यह घटना अलीपुरद्वार जिले के कालचीनी ब्लॉक के निमती चाय बागान इलाके की है। मृतक नाम अनुप उरांव है। वह निमती चाय बागान में अस्थायी श्रमिक के तौर पर काम करता था।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार रविवार शाम को अनुप उरांव घर से निकाला था। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसका शव चाय बागान में फंसे से ल्टकता शव देखा। खबर पाकर निमती चौकी की पुलिस पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।