अलीपुरद्वार, 17 अक्टूबर (नि.सं.)। अलीपुरद्वार जिला आबकारी विभाग ने तस्करी से पहले भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। इस घटना में दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है।
बताया गया है कि 16 पहिया एक लॉरी से शराब को असम के तिनसुकिया से दिल्ली में तस्करी करने के ले जाया जा रहा है। यह खबर मिलते ही जिला आबकारी विभाग ने अलीपुरद्वार जंक्शन इलाके में अभियान चलाया और अवैध शराब बरामद की।
बताया गया है कि प्लाई बोर्ड के पीछे शराब की तस्करी की जा रही है। लॉरी से कुल 5,317 लीटर शराब जब्त की गई। जिसका बाजार मूल्य करीब 55 लाख रुपये है। इस घटना में लॉरी चालक और खलासी को गिरफ्तार किया गया। आबकारी विभाग पूरी घटना की जांच कर रहा है।