अलीपुरद्वार,2 फरवरी (नि.सं.)। अलीपुरद्वार जिले के बक्सा ब्याघ्र प्रकल्प के 25 माइल इलाके मेें वाहन के धक्के से एक सांभर हिरण की मौत हो गयी। सूत्रोें के अनुसार एक वाहन बक्सा से कुचबिहार की ओर जा रहा था।
तभी बक्सा ब्याघ्र प्रकल्प के 25 माइल इलाके वाहन ने उक्त सांभर हिरण को टक्कर मार दी, जिसके चलते हिरण की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। वहीं, वाहन के पलटने से वाहन में सवार तीन लोग घायल हो गये। फिलहाल, घायलों का इलाज कूचबिहार अस्पताल में चल रहा है।