अलीपुरद्वार,6 दिसंबर (नि.सं.)। वन विभाग की जमीन पर अवैध रूप से बने कार शोरूम को वन विभाग ने ध्वस्त कर दिया है। अलीपुरद्वार जिले के कालचीनी ब्लॉक अंतर्गत गरमबस्ती इलाके के 31 नंबर राष्ट्रीय सड़क पर वन विभाग की जमीन पर अवैध रूप से एक कार शोरूम का निर्माण किया गया था।
बक्सा बाघ परियोजना के वन विभाग के अधिकारियों और वनकर्मियों ने आज सुबह अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। आज चार जेसीबी से कार शोरूम को ध्वस्त कर दिया गया। किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। इस दौरान वन विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे।वन विभाग के अनुसार यह शोरूम कुछ साल पहले बनाया गया था। बाद में सर्वे में पता चला कि यह जमीन वन विभाग की है।