अलीपुरद्वार, 31 मार्च (नि.सं.)। अलीपुरद्वार जिले के लताबाड़ी इलाके में जंगली हाथी के हमले में दो घर क्षतिग्रस्त हो गये। बताया गया है कि बुधवार देर रात को एक जंगली हाथी बक्सा बाघ परियोजना के जंगल से निकलकर लताबाड़ी इलाके में घुस आया।
इसके बाद उक्त इलाके की निवासी सावित्री भगत के घर में जमकर तांडव मचाकर दो घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया। साथ ही हाथी ने घर में रखे धान की एक बोरी लेकर चला गया।