अलीपुरद्वार, 30 दिसंबर(नि.सं.)। पिकअप वैन पलटने से 18 फुटबॉल खिलाड़ी घायल हो गये है। यह घटना अलीपुरद्वार के ढालकोर पुटिमारी के 31 सी राष्ट्रीय राजमार्ग पर घटी है।मिली जानकारी के अनुसार शामुकतला से 22 लोगों की एक फुटबॉल टीम पाटकापाड़ा में एक प्रतियोगिता में भाग लेने जा रहे थे।
तभी पुटिमारी के 31 सी राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक टोटो को बचाने की कोशिश में पिकअप वैन अनियंत्रित होकर 30 फीट नीचे गिर गई। घटना के बाद स्थानीय निवासियों ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है। 10 लोगों को अलीपुरद्वार जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैए जिनमें से 3 की हालत गंभीर है। सभी घायल शामुकतला और रायडाक चाय बागान के रहने वाले हैं।