अलीपुरद्वार, 29 जनवरी (नि.सं.)। चाय श्रमिकों के पीएफ के मुद्दे को लेकर पूरे जिले में भाजपा सांसदों और विधायकों के घरों के सामने तीन दिनों से तृणमूल कांग्रेस धरना दे रही है। तृणमूल के इस विरोध को लेकर आज अलीपुरद्वार जिले के कुमारग्राम में फिर से तनाव का माहौल देखा गया।
बताया गया है कि विधायक मनोज ने आज सुबह तृणमूल कांग्रेस के विरोध मंच पर लाउड माइक बजने पर भी आपत्ति जताई। उस वक्त प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग विधायक के घर पर जमा हुए थे। उसके बाद विधायक के घर में मन की बात कार्यक्रम सुनने के लिए माइक लगाया गया। कुमारग्राम थाने के आईसी ने माइक बंद करने का आदेश दिया, लेकिन विधायक ने मांग की कि पहले तृणमूल के विरोध मंच का माइक बंद किया जाए।
इसी बात को लेकर आईसी और विधायक के बीच कहासुनी शुरू हो गई। विधायक ने तृणमूल कांग्रेस के मंच का माइक बंद करने के लिए आईसी को एक घंटे का समय दिया। विधायक मनोज ने कहा अगर ऐसा नहीं तो वे कार्रवाई करेंगे। वहीं, तृणमूल की ओर से कहा गया है कि हम राज्य नेतृत्व के निर्देश पर यह कार्यक्रम कर रहे हैं। अगर आम लोगों की मांग नहीं मानी गई है तो आने वाले दिनों में विधायक के घर जाकर धरना प्रदर्शन करेंगे।