अलीपुरद्वार, 12 जून (नि.सं.)। बेटे की पिटाई से वृद्ध पिता की मौत हो गई है। यह घटना अलीपुरद्वार जिले के शामुकतला के पुकुरिया गांव की है। मृतक का नाम गाब्रियाल खरिया (74) है। बताया गया है कि शनिवार रात को उसके बेटे विधान खरिया (24) ने कथित तौर पर अपने पिता को बुरी तरह पीटा। जिसके चलते वृद्ध पिता बेहोश हो गया।
बाद में रिश्तेदारों और पड़ोसियों ने उक्त वृद्ध को बरामद कर योशोडांगा ग्रामीण अस्पताल में भर्ती करवाया,जहां इलाके के दौरान वृद्ध की मौत हो गई। घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन ने शामुकतला थाने को इसकी जानकारी दी।
खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया। आज शव को पोस्टमार्टम के लिए अलीपुरद्वार जिला अस्पताल भेज गया है। वहीं, पुलिस ने आरोपी बेटे विधान खरिया को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।