अलीपुरद्वार,23 दिसंबर (नि.सं.)। नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी के निर्देश के अनुसार पश्चिमबंग में पहला दो वनबस्ती के स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बक्सा बाघ परियोजना के तहत गंगुटिया और भूटियाबस्ती के निवासियों के स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
बताया गया है कि अलीपुरद्वार जिले के बक्सा बाघ परियोजना के कोर जंगल में स्थित गंगुटिया और कुमारग्राम ब्लॉक के भुटियाबस्ती के यह दो वनबस्ती के निवासियों के खातों में वित्तीय पैकेज के आधा रूपए साढ़े सात लाख रुपए आना शुरू हो गए है। ज्ञात हो कि बक्सा जंगल में बाघ लाया जाएगा इस लिए बक्सा बाघ परियोजना के कोर जंगल स्थित गांवों को स्थानांतरण करने की प्रक्रिया कई वर्षों से चल रही है।
18 वर्ष से अधिक से रह रहे नागरिकों को नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी के नियमानुसार 15 लाख रुपये के वित्तीय पैकेज के साथ स्थानांतरण किया जाएगा। इसी के तहर स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। लंबे समय के बाद आखिरकार पुनर्वास की प्रक्रिया शुरू होने से वनबस्ती के निवासी खुश हैं।
इस संबंध में बक्सा बाघ परियोजना के फील्ड डायरेक्टर प्रवीण कासवान ने बताया कि गंगुटिया गांव के 191 परिवारों और भुटियाबस्ती के 51 परिवारों के खाते में आर्थिक पैकेज की आधी राशि जमा कर दी गई है। उन्होंने कहा कि अगले छह माह में इन्हें स्थानांतरित कर दिया जायेगा।