अलीपुरद्वार,2 सितंबर (नि.सं.)। अलीपुरद्वार में भाजपा के घेराव कार्यक्रम को लेकर व्यापक तनाव का माहौल देखा गया। प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। साथ ही आंसू गैस के गोले छोड़े गए।
राज्य के अन्य स्थानों के साथ-साथ भाजपा ने आरजी कर घटना को लेकर अलीपुरद्वार में जिला प्रशासन भवन डुआर्सकन्या में घेराव अभियान चलाया। सांसद मनोज तिग्गा समेत अन्य भाजपा नेताओं के नेतृत्व में अलीपुरद्वार चौपथी बीएम क्लब मैदान से डुआर्सकन्या तक एक रैली निकाली गई।रैली के डुअर्सकान्या पहुंचने पर तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई।पुलिस ने पहले से ही डुआर्सकन्या के सामने एक विशाल बैरिकेड लगा दिया था।जैसे ही उन्होंने बैरिकेड तोड़ना शुरू किया। भाजपा कार्यकर्ताओं पर पानी की बौछारें की गईं और आंसू गैस के गोले छोड़े गए।
जिसके चलते सांसद मनोज तिग्गा समेत अन्य भाजपा कार्यकर्ता घायल हो गए। बाद में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बैठकर कर विरोध प्रदर्शन किया। इस संबंध में सांसद मनोज तिग्गा ने कहा कि हमने शांतिपूर्ण रैली निकाली थी, लेकिन पुलिस ने पानी की बौछारें कीं और आंसू गैस के गोले छोड़े। जिससे हमारे कार्यकर्ता घायल हो गये।उन्होंने कहा कि आंदोलन और तेज होगा।