अलीपुरद्वार, 27 जनवरी (नि.सं.)। अलीपुरद्वार गोलीकांड की घटना में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम विप्लव बसाक है।
आरोप है कि 23 जनवरी को अलीपुरद्वार के अरविंदपल्ली इलाके में विप्लव बसाक ने बापी पंडित को गोली मार कर उसकी हत्या कर दी थी। आज आरोपी को अलीपुरद्वार अदालत में पेश करने के बाद आरोपी को 10 दिनों लिये पुलिस रिमांड पर लिया है। आज पुलिस अधीक्षक अमिताभ माइती ने पत्रकार सम्मेलन में इसकी जानकारी दी।