अलीपुरद्वार में सीएए को लेकर राजू बनर्जी ने किया प्रचार

अलीपुरद्वार, 4 फ़रवरी(नि.सं)। सामने नगरनिगम चुनाव है और सीएए को हथियार बनाकर बीजेपी इस बार मैदान में उतरी है। आज अलीपुरद्वार नगरपालिका के वार्ड नंबर 20 में सीएए को लेकर आम लोगों को समझाने हेतु भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महासचिव राजू बनर्जी मैदान में उतरे।


इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री साथ ही अन्य राजनितीक दल सीएए को लेकर लोगों में गलत प्रचार कर रहे है। इसलिए आज हम सीएए को लेकर घर-घर जाकर आम लोगों को जागरूक कर रहे है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

casibom 760 girişJojobetjojobetCasibom GirişJojobet GirişcasibomCasibomHoliganbet GirişMeritkingMarsbahis YeniBets10 Giriş