अलीपुरद्वार, 19 जून (नि.सं.)। जिले के मदारीहाट स्थित जलदापारा नेशनल पार्क के ऐतिहासिक ‘होलोंग’ फॉरेस्ट बंगले में भयानक आग लग गई।
घटना के बाद पूरा बंगला जलकर ख़ाक हो गया है। घटना के बाद उत्तर बंगाल के मुख्य वनपाल भास्कर जेवी जांच के लिए मौके पर पहुंचे। इस दिन जलदापाड़ा वाइल्ड लाइफ डिवीजन डीएफओ परवीन कासवान उनके साथ थे।
उल्लेखनीय है की मंगलवार की रात ऐतिहासिक ‘होलोंग’ बंग्लो में भयानक आग लग गई थी। बंग्लो लकड़ी का बना होने के कारण आग तेज़ी से फैली। देखते-देखते पूरा बंग्लो जलकर राख हो गया। घटना के बाद पर्यटन कारोबार से जुड़े कई लोगों ने चिंता जताई है। राष्ट्रीय उद्यान बंद होने के कारण बंगले में कोई पर्यटक नहीं थे। बंग्लो में आग कैसे लगी इसकी जांच की मांग की है। घटना के बाद उत्तर बंगाल के मुख्य वनपाल भास्कर जेवी आज पूरे मामले की जांच करने पहुंचे। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। फिर भी मामले की जांच की जाएगी।
अलीपुरद्वार, उत्तर बंगाल, समाचार
ऐतिहासिक ‘होलोंग’ वन बंग्लो जलकर खाक, जांच करने पहुंचे उत्तर बंगाल के मुख्य वनपाल
19
Jun
Jun