अलीपुरद्वार, 2 मार्च (नि.सं.)। 108 नगर पालिका चुनावों में अधिकांश नगर पालिकाओं पर तृणमूल कांग्रेस का कब्जा है। वहीं, अलीपुरद्वार नगर पालिका पर भी तृणमूल का ही परचम लहराया है। अलीपुरद्वार नगर पालिका के 20 वार्डों में से एक वार्ड में कांग्रेस की जीत हुई है, लेकिन भाजपा और वामफ्रंट को एक भी सीट नहीं मिली है। 20 में से 16 वार्डों में तृणमूल की जीत हुई है, जबकि 3 वार्डों में निर्दलीय और एक वार्ड में कांग्रेस की जीत हुई है।
20वार्डों में कौन-कौन वार्ड में किसने जीता है? देखें सूची
1 नंबर वार्ड में प्रसेनजीत कर (तृणमूल)
2 नंबर वार्ड में श्रीला दत्त (निर्दलीय)
3 नंबर वार्ड में मौसमी बागची (तृणमूल)
4 नंबर वार्ड में सुष्मिता राहा (तृणमूल)
5 नंबर वार्ड में देवकांत बरुआ (तृणमूल)
6 नंबर वार्ड में गार्गी तालुकदार (निर्दलीय)
7 नंबर वार्ड में पार्थ प्रतिम घोष (तृणमूल)
8 नंबर वार्ड में मिताली मजूमदार (तृणमूल)
9 नंबर वार्ड में दीपक सरकार (तृणमूल)
10 नंबर वार्ड में झूमा मित्रा (निर्दलीय)
11 नंबर वार्ड में पार्थ सरकार (तृणमूल)
12 नंबर वार्ड में दीप्ता चटर्जी (तृणमूल)
13 नंबर वार्ड में आनंद कुमार जायसवाल (तृणमूल)
14 नंबर वार्ड में माधबी दे सरकार (तृणमूल)
15 नंबर वार्ड में पार्थ प्रतिम मंडल ( तृणमूल )
16 नंबर वार्ड में दिवाकर पाल (तृणमूल)
17 नंबर वार्ड में माम्पी अधिकारी (तृणमूल)
18 नंबर वार्ड में अरूपा राय (तृणमूल)
19 नंबर वार्ड में मदन घोष (तृणमूल)
20 नंबर वार्ड में शांतनु देवनाथ (कांग्रेस)