सिलीगुड़ी, 1 सितंबर (नि.सं.)। ऑल इंडिया रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन ने रेलवे के निजीकरण, नए पेंशन कानून को रद्द करने और नौकरी की सुरक्षा समेत सात सूत्री मांगों के समर्थन में केंद्र सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद की है।
बताया गया है कि मंगलवार को संगठन की ओर से देश के सभी रेलवे विभागों में रेलवे अधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को एक ज्ञापन भेजा गया है। आज एनजेपी, जंक्शन और सिलीगुड़ी टाउन स्टेशन शाखा ने सात सूत्री मांगों के समर्थन में एनजेपी एडीआरएम को एक ज्ञापन सौंपा। आज उक्त आंदोलन को शुरू करने से पहले पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की याद में दो मिनट का मौन रखा गया।
संगठन की ओर से बताया गया कि वे लोग लंबे समय से नए पेंशन कानून को रद्द करने, रेलवे के निजीकरण और नौकरी की सुरक्षा सहित विभिन्न मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन करते आ रहे है।
उनकी उक्त मांग को मजबूत करने के लिए एक बार फिर देशव्यापी आंदोलन का आह्वान किया गया है। अगर केंद्र सरकार द्वारा उनकी मांगों को नहीं माना जाता है तो वे लोग आने वालों दिनों में बृहद आंदोलन करने की चेतावनी दी है।