जलपाईगुड़ी, 4 अप्रैल (नि.सं.)। तस्करी करने वालों के पास एक से बढ़कर एक आइडिया होते हैं। ताजा मामला जलपाईगुड़ी के क्रांति इलाके की है। यहां आलू की बोरी की आड़ में मवेशियों की तस्करी की कोशिश करने का एक चौंकाने वाला तरीका सामने आया है। जलपाईगुड़ी के क्रांति चौकी की पुलिस ने इस तस्करी की कोशिश को नाकाम कर दिया है। साथ ही इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
बताया गया कि आज सुबह जलपाईगुड़ी जिले के क्रांति चौकी की पुलिस अन्य दिनों की तरह रूटिंग पेट्रोलिंग कर रही थी। तभी गुप्त सूत्रों से पुलिस को सूचना मिली कि आलू से लदी पिकअप वैन में मवेशियों की तस्करी की जा रही है। इसी के आधार पर आज सुबह क्रांति इलाके में पुलिस की एक टीम घात लगाकर बैठी। इसके बाद पुलिस ने दो पिकअप वैन को रोका।
तलाशी के दौरान दोनों वाहनों से 8 मवेशी बरामद किया गया। आलू की बोरियों के नीचे अलग चेंबर बनाकर मवेशियों को रखा गया था। घटना में दो पिकअप वैन के चालक को गिरफ्तार किया गया। पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि मवेशियों को बांग्लादेश ले जाया जा रहा था। क्रांती चौकी की पुलिस पूरी घटना की जांच शुरू कर दी गई है।