सिलीगुड़ी, 23 नवंबर (नि.सं.)। आलु की बोरियों की आड़ में शारब की तस्करी का बिधाननगर जांच केंद्र की पुलिस ने फर्दाफाश किया है। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके नाम देवेंद्र सिंह व सिमरन सिंह है। दोनों बिहार के रहने वाले है।
दरअसल, सिलीगुड़ी के रास्ते बिहार में शराब की तस्करी का मामला नया नहीं है, लेकिन शराब तस्कर नए- नए तरीके से तस्करी कर रहा है। ऐसा ही एक मामला बीती रात फांसीदेवा से सामने आई है।
बताया जा रहा है की मंगलवार की रात फांसीदेवा के बिधाननगर के मुरलीगंज में गुप्त सूचना के आधार पर बिधाननगर जांच केंद्र की पुलिस ने आलू लदा एक चारपहिया वाहन को रोका। जब वाहन की तलाशी ली गई तो आलू की बोरी की आड़ में छुपकर रखे गए करीब 52 कार्टन शराब बरामद हुआ।
इसके बाद पुलिस ने वाहन चालक व सहायक चालक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

