सिलीगुड़ी,13 जून (नि.सं.)। महामारी के इस दौर में रक्त की संकट को दूर करने के लिए सिलीगुड़ी की आमादेर उद्योग संस्था की पहल पर आज दो नंबर वार्ड स्थित बाघाजतीन कॉलोनी में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में संस्था ने 100 यूनिट रक्त संग्रह करने का लक्ष्य रखा है।
शिविर का उद्घाटन तृणमूल नेता मदन भट्टाचार्य और जिला युवा तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष कुंतल राय ने किया। इस दौरान दोनों नेताओं ने आमादेर उद्योग संस्था की इस पहल को सराहनीय कदम बताया।
वहीं, आमादेर उद्योग संस्था के सदस्य प्रदीप चौधरी ने बताया कि संस्था ने इस महामारी के दौर में नि:शुल्क एंबुलेंस और ऑक्सीजन परिसेवा की भी शुरुआत की है। लेकिन अब जब रक्त की कमी सामने आई है। इसलिए उन संस्था ने आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया है। संस्था ने 100 यूनिट रक्त संग्रह करने का लक्ष्य रखा है। जिसमे करीब 40 लगभग यूनिट रक्त संग्रह हो चुका है।