सिलीगुड़ी, 9अक्टूबर (नि.सं.)। 10 सूत्री मांगों के समर्थन में आमरण अनशन पर बैठे जूनियर डॉक्टरों के साथ एकजुटता दिखाते हुए आरजी कर के सीनियर डॉक्टरों ने मंगलवार को ड्यूटी से इस्तीफा दे दिया। वहीं, उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज के सीनियर डॉक्टरों ने आज ड्यूटी से इस्तीफा दे दिया।
उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में जूनियर डॉक्टरों ने पिछले रविवार से भूख हड़ताल शुरू कर की है। सोमवार से दो जूनियर डॉक्टर आमरण अनशन पर बैठे हैं। उनके साथ सांकेतिक भूख हड़ताल में अन्य डॉक्टर भी शामिल हुए। आज उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टरों ने जूनियर डॉक्टरों के आंदोलन के समर्थन में ड्यूटी से इस्तीफा दे दिया है।
इस बीच सीनियर डॉक्टरों के सामूहिक इस्तीफे को लेकर मेडिकल प्रशासन जरूरी बैठक की। डॉक्टरों ने सामूहिक इस्तीफा देने के बाद कहा कि हम उपस्थित पंजिका में हस्ताक्षर नहीं करेंगे। लेकिन काम करेंगे। यह इस्तीफा छात्रों की मांगों पर सहमति जताने के बाद दिया गया। सीनियर डॉक्टरों ने इस बात पर नाराजगी जताई कि पिछले कुछ दिनों से जूनियर डॉक्टरों की भूख हड़ताल के बाद भी सरकार की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया।