आमबाड़ी में रीति रिवाज के साथ फालाकाटा पूजा का आयोजन

राजगंज,15 जुलाई (नि.सं.)। आमबाड़ी में रीति रिवाज के साथ फालाकाटा पूजा का आयोजन किया गया। पूजा के साथ ही इलाके में धान की रोपाई शुरू हो गयी है। यह आमबाड़ी और आसपास के इलाकों के लोगों की पारंपरिक प्रथा है। 
दरअसल, राजगंज ब्लॉक के आमबाड़ी पुलिस चौकी इलाके के चटकियाविटा में हर साल आषाढ़ महीने में फालाकाटा पूजा का आयोजन किया जाता है। पूजा में इलाके के लोग राजा फालाकाटा, तुलाकाटा और धनकाटा नाम की तीन मूर्तियां बनाते है। इस पूजा को लेकर कई तरह की बातें कही जाती है। 


पूजा समिति के सदस्यों का कहना है कि, पिता और दादा से सुना था कि सैकड़ों साल पहले यह क्षेत्र घने जंगल से घिरा हुआ था। बाघ सहित विभिन्न क्रूर जानवर देखे जा सकते थे। वर्तमान में जहां फालाकाटा पूजा होती है वहां देवी चौधुरानी पूजा करती थी। इस मंदिर में राजा फालाकाटा, तुलाकाटा और धनकाटा नामक तीन मूर्तियों के अलावा कई देवी-देवताओं की मूर्तियां है। आषाढ़ माह में धान रोपने से पहले राजा फालाकाटा की पूजा की जाती है। राजगंज ब्लॉक के अलावा विभिन्न हिस्सों से काफी लोग पूजा में आते है। बहुत से लोग आते हैं और मन्नत मांगते है। अगर उनकी मनोकामना पूरी हो जाती है, तो वे अगले साल पूजा के दौरान विभिन्न चढ़ावा चढ़ाते है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

casibom girişcasibomcasibom girişcasibom girişbahsegelcasibomcasibom girişcasibom