आमबाड़ी में अंतर्राष्ट्रीय राजबंशी क्षत्रिय मिलन दिवस एवं कुलगुरू कुलशिष्य सम्मेलन का आयोजन

राजगंज,11 फरवरी (नि.सं)। राजबंशी क्षत्रिय समुदाय के111 वें उपनयन दिवस के अवसर पर राजगंज में अंतर्राष्ट्रीय राजबंशी क्षत्रिय मिलन दिवस और कुलगुरु कुलशिष्य सम्मेलन का आयोजन किया गया है। उत्तर बंगाल क्षत्रिय राजवंशी कुलगुरु कुलशिष्य एवंभक्त समाज सेवा संस्थान के जलपाईगुड़ी जिला कमिटी के संचालन में आमबाड़ी इलाके के मेहंदीगछ करतोया नदी के तट पर उक्त उत्सव का आयोजन किया गया है।


आज कार्यक्रम का उद्घाटन पूजा अर्चना के माध्यम से किया गया। इस सम्मेलन में देश के विभिन्न हिस्सों के अलावा नेपाल के प्रतिष्ठित व्यक्ति शामिल हुुए। इसके अलावा आज ठाकुर पंचानन वर्मा की मूर्ति का भी उद्घाटन किया गया।

कुलगुरु कुलशिष्य और भक्त समाज सेवा संस्थान के जलपाईगुड़ी जिला कमिटी के अध्यक्ष करुणाकांत अधिकारी ने कहा कि पहले चरण में शिव पूजा, गंगा पूजा, शक्ति संचारिणी पूजा और राधागोबिंद पूजा की गई। दूसरे चरण में संगठन का झंडा फहराकर और ठाकुर पंचानन वर्मा की तस्वीर पर पर माल्यार्पण कर मुख्य कार्यक्रम की शुरुआत की गई। आज उपनयन के माध्यम से दो सौ से अधिक किशोर और युवक क्षत्रिय बने। इसके बाद राजबंशी समाज में उपनिषदों की आवश्यकता तथा ठाकुर पंचानन पर चर्चा बैठक हुई, जिसमें अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।


इस दौरान जलपाईगुड़ी के सांसद जयंत राय, पूर्व सांसद विजय चंद्र बर्मन, माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी के विधायक आनंदमय बर्मन, जिला परिषद के को-मेंटर अहिदर रहमान, जलपाईगुड़ी जिला परिषद के सदस्य देवाशीष प्रमाणिक, माझियाली ग्राम पंचायत की प्रधान खुकुमनी राय, हरदेव अधिकारी सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *