राजगंज, 3 फरवरी (नि.सं.)। राजगंज के आमबाड़ी में बंद पड़ी बिस्कुट फैक्ट्री को फिर से खोलने की मांग में श्रमिकों ने विरोध प्रदर्शन किया है। आज आमबाड़ी में संजय बिस्कुट फैक्ट्री के सामने श्रमिकों ने विरोध प्रदर्शन किया गया।
इस मौके पर तृणमूल इंडस्ट्रियल एस्टेट वर्कर्स यूनियन के जलपाईगुड़ी जिला सचिव तपन दे और यूनिट सचिव निर्मल बर्मन उपस्थित थे। आमबाड़ी स्थित संजय बिस्कुट फैक्ट्री में लगभग 150 श्रमिक कार्यरत है। दो महीने पहले कारखाना प्रबंधन ने लॉकआउट की घोषणा की थी।
तृणमूल इंडस्ट्रियल एस्टेट वर्कर्स यूनियन के जलपाईगुड़ी जिला सचिव तपन दे ने कहा कि मालिक पक्ष समय पर श्रमिकों का भुगतान नहीं कर रहे हैं। इतना ही नहीं श्रमिकों के वेतन से ईएसआई व पीएफ के लिये रूपये काटने के बावूजद वह रुपया जमा नहीं कर रहे हैं। अभी तक श्रमिकों को पूजा का बोनस नहीं मिला है।
मालिक ने श्रमिकों पर झूठे आरोप लगाकर फैक्ट्री बंद कर दिया है। हालांकि, इस मुद्दे को हल करने के लिए कई बार द्विपक्षीय बैठकें बुलाई गई हैं, लेकिन मालिक द्विपक्षीय बैठक में शामिल नहीं हुए।
10 दिनों के भीतर फैक्ट्री चालू नहीं हुआ तो संस्था की ओर से हेड ऑफिस के सामने धरना दिया जाएगा। हालांकि, इस संबंध में मालिकों की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।