राजगंज,28 मार्च(नि.सं.)। होली के दिन राजगंज के आमबाड़ी में पिकअप वैन की चपेट में आने से मरे बच्चे के परिजनों से राजगंज के विधायक खगेश्वर राय ने मुलाकात की। आज उन्होंने घर जाकर परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और साथ रहने का आश्वासन भी दिया। गौरतलब है कि यह घटना सोमवार को आमबाड़ी-हाथीमोड़ राजकीय सड़क के आमबाड़ी के 9 नंबर कॉलोनी इलाके में पर हुई थी। उस दिन दोपहर के समय सामान से भरी एक पिकअप वैन हाथीमोड़ से आमबाड़ी की ओर जा रही थी। तभी 9 नंबर कॉलोनी इलाके में पिकअप वैन ने सड़क किनारे साढ़े तीन साल के बच्चे को टक्कर मार दी थी। जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई थी।
उत्तेजित भीड़ ने पिकअप वैन में आग लगा दी। खबर पाकर आमबाड़ी चौकी की विशाल पुलिस वाहिनी मौके पर पहुंची। साथ ही दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश में कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। गुस्साई भीड़ ने पिकअप वैन चालक की पिटाई कर दी। गंभीर रूप से घायल पिकअप वैन चालक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। घटना में पुलिस पहले ही चार लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।आज मृतक के परिजन और पड़ोसियों ने विधायक से गिरफ्तार लोगों की जमानत के साथ ही पुलिस उत्पीड़न रोकने की मांग की।
इस संबंध में विधायक खगेश्वर राय ने कहा किव्यस्तता के कारण वे मृतक के परिवार से नहीं मिल पाये थे। किसी बच्चे की आकस्मिक मृत्यु बहुत दुखद होती है। पुलिस से बात की जाएगी ताकी पुलिस निर्दोष लोगों को परेशान न करे। हालांकि, निवासियों को समझाया गया है कि अगर ऐसी कोई घटना होती है तो वे उत्तेजित होकर कानून अपने हाथ में न लें।