राजगंज,13 अगस्त (नि.सं.)। लक्ष्मी भंडार परियोजना के फॉर्म फिल्प के नाम पर कथित तौर पर रूपये लेने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आमबाड़ी चौकी की पुलिस ने राजगंज ब्लॉक के आमबाड़ी इलाके से उक्त चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों के नाम बापी दे सरकार, बप्पा दे सरकार, शिखा दे सरकार और विश्वजीत महंत (खोकन) है। इसके अलावा पुलिस ने कंप्यूटर और प्रिंटर भी जब्त किए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सरकारी रूप से ‘दुआरे सरकार’ कार्यक्रम के माध्यम से लक्ष्मी भंडार परियोजना के फॉर्म फिल्प की पहल की थी, लेकिन इससे पहले ही आरोपी इंटरनेट से लक्ष्मी भंडार परियोजना फॉर्म डाउनलोड कर फिल्प करने के नाम पर रूपये वसूल रहे थे। यह खबर मिलते ही पुलिस ने आमबाड़ी इलाके से 4 लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपियों को आज जलपाईगुड़ी जिला अदालतमें पेश किया गया है।