राजगंज, 3 जून (नि.सं.)। आमबाड़ी में आग लगने से एक ही घर के तीन मकान जलकर राख हो गए। इस भीषण आग में घर का सारा सामान से लेकर सभी जरूरी कागजात जलकर राख हो गये। यह घटना राजगंज ब्लॉक के आमबाड़ी संलग्न 9 नंबर कॉलोनी इलाके में घटी है। राजगंज के विधायक खगेश्वर राय ने आज उस घर का दौरा किया और सहयोग का आश्वासन दिया।
बताया गया है कि रविवार रात को 9 नंबर कॉलोनी के निवासी राजीव राय के घर में अचानक आग लग गयी। इस आग की चपेट में आने से तीन घर जलकर राख हो गये। आग बुझाने के लिए स्थानीय लोग पहले मौके पर पहुंचे। बाद में फूलबाड़ी से दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
घर के मालिक राजीव राय ने बताया कि आग लगने से सब कुछ जलकर राख हो गया है। घर की जमीन के कागज से लेकर जरूरी कागजात जलकर राख हो गए है। इसके अलावा घर में रखा सोना और कल बैंक से निकाले गए करीब 1 लाख 25 हजार रुपये भी जलकर राख हो गए हैं। मैं श्रमिक के रूप में काम कर अपना परिवार चलाता हूं। इस अग्निकांड में सब कुछ खत्म हो गया।
जायजा लेने के बाद विधायक ने कहा कि उन्हें आग लगने की जानकारी कल रात को मिली। मैंने आज दौरा किया और देखा कि आग में सारा सामान जलकर राख हो गया है। परिवार को कई तिपाल सौंपे गए है। परिवार को सरकार से मिलने वाली हर मदद दी जाएगी।