राजगंज,9 जनवरी (नि.सं.)। लाइसेंस प्राप्त विदेशी शराब की दुकान को बंद करने की मांग में प्रमिला वाहिनी ने विरोध प्रदर्शन किया है। आज आमबाड़ी के अंचलमोड़ संलग्न गोकुलभिटा इलाके में लाइसेंस प्राप्त एक शराब की दुकान पर इलाके की महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया। शराब की दुकान में कथित तौर पर तोड़फोड़ की गई और शराब को फेंक दिया गया। इतना ही नहीं महिलाओं ने दुकान में ताला जड़ दिया।
वहीं, घटना की खबर पाकर आमबाड़ी चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को सामान्य किया। इस संबंध में महिलाओं ने कहा कि अगर इलाके में शराब की दुकान होगी तो महिलाओं को शाम के बाद उस इलाके से आने-जाने में परेशानी होगी। यदि इलाके में शराब की दुकान होगी तो पारिवारिक अशांति बढ़ेगी। इसका असर छोटे-छोटे बच्चों पर भी पड़ेगा। हम चाहते हैं कि ये शराब की दुकान बंद हो।
इधर,शराब दुकान के मैनेजर जय दुबे ने बताया कि यह सरकारी लाइसेंस प्राप्त शराब की दुकान कल खोली गयी है। आज महिलाओं ने दुकान के सामने प्रदर्शन किया है। अचानक कई महिलाएं आकर दुकान में तोड़फोड़ करने लगीं। इससे हमें थोड़ी चोटे लगी है। हमने सरकारी लाइसेंस के साथ यह दुकान खोली है।