राजगंज,11 फरवरी (नि.सं.)। राजबंशी क्षत्रिय समुदाय के 112 वें उपनयन दिवस के अवसर पर राजगंज में अंतर्राष्ट्रीय राजबंशी क्षत्रिय मिलन दिवस और कुलगुरु कुलशिष्य सम्मेलन का आयोजन किया गया है। कुलगुरु कुलशिष्य और भक्त समाज सेवा संस्थान के जलपाईगुड़ी जिला कमिटी के संचालन में आमबाड़ी इलाके के मेहंदीगछ करतोया नदी के तट पर उक्त उत्सव का आयोजन किया गया है।
आज कार्यक्रम का उद्घाटन पूजा अर्चना के माध्यम से किया गया। इस सम्मेलन में देश के विभिन्न हिस्सों के अलावा बांग्लादेश के प्रतिष्ठित व्यक्ति शामिल हुुए। आज ठाकुर पंचानन वर्मा की मृर्ति का भी अनावरण किया गया।
बताया गया है कि पहले चरण में शिव पूजा, गंगा पूजा, शक्ति संचारिणी पूजा और राधागोबिंद पूजा की गई। दूसरे चरण में संगठन का झंडा फहराकर और ठाकुर पंचानन वर्मा की तस्वीर पर पर माल्यार्पण कर मुख्य कार्यक्रम की शुरुआत की गई।आज उपनयन के माध्यम से दो सौ से अधिक किशोर और युवक क्षत्रिय बने। इसके बाद राजबंशी समाज में उपनिषदों की आवश्यकता तथा ठाकुर पंचानन पर चर्चा बैठक हुई, जिसमें अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
इस दौरान जलपाईगुड़ी जिला परिषद के सभाधिपति कृष्णा राय, राजगंज के विधायक खगेश्वर राय,जलपाईगुड़ी जिला प्राथमिक शिक्षा परिषद के अध्यक्ष लक्ष्यमोहन राय, पूर्व जिला परिषद विजय चंद्र बर्मन, समाजसेवी अरिंदम बनर्जी, माझियाली ग्राम पंचायत के प्रधान सुमित दत्त समेत अन्य लोग उपस्थित थे।