आमबाड़ी में मनाया गया राजबंशी क्षत्रिय समुदाय के 110वें उपनय दिवस

राजगंज,10 फरवरी (नि.सं.)। राजबंशी क्षत्रिय समुदाय के 110वें उपनयन दिवस के अवसर पर राजगंज में अंतर्राष्ट्रीय राजबंशी क्षत्रिय मिलन दिवस और कुलगुरु कुलशिष्य सम्मेलन का आयोजन किया गया है। कुलगुरु कुलशिष्य और भक्त समाज सेवा संस्थान के जलपाईगुड़ी जिला कमिटी के संचालन में आमबाड़ी इलाके के मेहंदीगछ करतोया नदी के तट पर उक्त उत्सव का आयोजन किया गया है।


आज कार्यक्रम का उद्घाटन पूजा अर्चना के माध्यम से किया गया। इस सम्मेलन में देश के विभिन्न हिस्सों के अलावा बांग्लादेश और नेपाल के प्रतिष्ठित व्यक्ति शामिल हुुए। कुलगुरु कुलशिष्य और भक्त समाज सेवा संस्थान के जलपाईगुड़ी जिला कमिटी के अध्यक्ष करुणाकांत अधिकारी ने कहा कि पहले चरण में शिव पूजा, गंगा पूजा, शक्ति संचारिणी पूजा और राधागोबिंद पूजा की गई। दूसरे चरण में संगठन का झंडा फहराकर और ठाकुर पंचानन वर्मा की तस्वीर पर पर माल्यार्पण कर मुख्य कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

आज उपनयन के माध्यम से दो सौ से अधिक किशोर और युवक क्षत्रिय बने। इसके बाद राजबंशी समाज में उपनिषदों की आवश्यकता तथा ठाकुर पंचानन पर चर्चा बैठक हुई, जिसमें अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस दौरान राजगंज के विधायक खगेश्वर राय, माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी विधायक आनंदमय बर्मन, माझियाली प्रधान खुकुमनी राय, संगठन के सलाहकार हरदेव अधिकारी समेत मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.