अंबेडकर कॉलोनी के जरूरतमंदों अब भी सरकारी परिसेवाओं से वंचित

सिलीगुड़ी, 10 अप्रैल(नि.सं.)। सिलीगुड़ी के वार्ड नंबर एक के अंबेडकर कॉलोनी के स्थानीय लोग काफी समस्या में है। स्थानीय लोगों ने बताया कि उनके इलाके में ड्रेन की हालत बेहद खरब है। साफ़-सफाई करने कोई भी कर्मचारी उनके इलाके में नहीं आते।


बारिश होते ही इलाके में जलजमाव हो जाता है। उनका कहना है कि कोरोना वाइरस जैसे गंभीर समय में भी उनके इलाके को सैनिटाइजेशन नहीं किया जा रहा और न ही ड्रेनो में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है।शाम होते ही मच्छरों का आतंक काफी बढ़ जाता है। इलाके में 100 से भी ज्यदा गरीब परिवार रहते है। लॉकडाउन के चलते इलके के इन गरीब दिन-मज़दूरों का काम भी बंद हो गया है।

इसके चलते उन लोगों को घर चलना बेहद मुश्किल हो रहा है। यहां के गरीब व जरुरामंद लोग अब भी सरकारी परिसेवाओं से वंचित है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस बारे में वार्ड के पार्षद को भी अवगत करवाया गया है बावजूद अब तक पार्षद द्वारा कोई भी जरुरी कदम नहीं उठाया गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *