कालचीनी,6 दिसंबर (नि.सं.)। एंबुलेंस चालक की लापरवाही से मां के गर्भ में ही बच्चे की मौत हो गई। इसे लेकर आज कालचीनी में तनाव का माहौल देखा गया। बताया गया है कि कालचीनी ब्लॉक अंतर्गत गंगुटिया इलाके के निवासी हसन अंसारी की गर्भवती पत्नी खुरेशा खातून को लताबाड़ी ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां महिला की हातल बिगड़ता देख उसेअलीपुरद्वार जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
एंबुलेंस चालक वहां महिला के परिजनों से 300 रुपए की मांग की। आरोप है कि रुपए देने पर राजी न होने पर चालक ने गर्भवती महिला को एंबुलेंस से उतरवा दिया। वहां बहस के बाद दूसरी एंबुलेंस से महिला को अलीपुरद्वार अस्पताल ले जाया गया। हालांकि तब तक बहुत देर हो चुकी थी। अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा कि गर्भ में पल रहा बच्चा मर चुका है। जिसके बाद आज महिला के परिजनों ने लताबाड़ी ग्रामीण अस्पताल में क्षोभ प्रकट किया। साथ ही एंबुलेंस चालक के खिलाफ कालचीनी थाने में एक शिकायत दर्ज करवाई।
उन्होंने एंबुलेंस चालक को सजा देने की मांग की। इस संबंध में ब्लॉक मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी सुभाष कुमार कर्माकर ने कहा कि मुझे शिकायत मिली है। इस बारे में मैंने उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया है। वहां से जो निर्देश मिलेगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।