विश्व में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस की पहली वैक्सीन तैयार कर ली गयी है। अमेरिकी शोधकर्ताओं ने वैक्सीन तैयार कर इसका पहला मानव परीक्षण सोमवार को किया है। सियाटल की रहने वाली 43 साल की महिला को कोरोना वायरस की पहली वैक्सीन दी गई है। अमेरिका के सियाटल के रिसर्च इंस्टीट्यूट में 6 हफ्तों की मेहनत के बाद तैयार किए गए वैक्सीन को महिला को दिया गया।
अमेरिकी शोधकर्ता इस वैक्सीन को तैयार करने में उसी वक्त जुट गए थे, जब चीन में कोरोना वायरस का फैलने की खबर समाने आयी थी। केपीडब्ल्यू रिसर्च इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिक इस वैक्सीन को विकसित करने में लगातार कोशिश कर रहे थे। अब पहली बार इसका टेस्ट इंसान पर किया गया है। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति ने कोरोना वायरस का वैक्सीन तैयार करने वाली शोधकर्ताओं की टीम को बधाई दी है। अब इस वैक्सीन का क्लिनिकल ट्रायल शुरू किया जा चुका है।