सिलीगुड़ी, 30 जनवरी (नि.सं.)। बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आगामी कल उत्तर बंगाल दौरे पर सिलीगुड़ी आ रहे हैं। वे यहां उत्तर बंगाल के पांच जिलों से आए करीब 6 हजार भाजपा कार्यकर्ताओं को चुनावी रणनीति की ‘क्लास’ देंगे।
मिली जानकारी के अनुसार, अमित शाह बागडोगरा एयरपोर्ट से सड़क मार्ग के जरिए गोसाईपुर के पास उत्तरा मैदान पहुंचेंगे, जहां वे एक विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे कार्यकर्ताओं के साथ सीधे संवाद कर बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर विस्तृत रणनीति साझा करेंगे। माना जा रहा है कि गृहमंत्री इसी मंच से कार्यकर्ताओं को जोश भरने वाला विजय मंत्र भी दे सकते हैं। अमित शाह का यह दौरा इसी रणनीति का अहम हिस्सा माना जा रहा है।
इधर, गृहमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। दिल्ली से पहले ही एक विशेष सुरक्षा टीम सिलीगुड़ी पहुंच चुकी है, जिसने उत्तरा मैदान में सभा स्थल और मंच की तैयारियों का जायजा लिया।
इसके अलावा, आज सुरक्षा एजेंसियों ने गृहमंत्री के काफिले के रूट का ट्रायल रन भी किया। सभा स्थल और आसपास के इलाकों में पुलिस की विशेष निगरानी जारी है।
गृहमंत्री की ‘चुनावी क्लास’ को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। जिला से लेकर राज्य स्तर के नेता लगातार सभास्थल का निरीक्षण कर रहे हैं। वहीं, शहरभर में भाजपा कार्यकर्ता बैनर, पोस्टर और झंडों से स्वागत की तैयारी में जुटे हुए हैं।
अमित शाह के उत्तर बंगाल दौरे को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है और सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि वे कार्यकर्ता सम्मेलन से चुनाव को लेकर क्या बड़ा संदेश देते हैं। साफ है कि आगामी कल उत्तर बंगाल की राजनीति में बेहद अहम दिन साबित होने वाला है।
