सिलीगुड़ी, 28 जुलाई (नि.सं.)। विश्व हिंदू परिषद की सिलीगुड़ी शाखा की तरफ से राम मंदिर निर्माण के लिए सिलीगुड़ी से जल और मिट्टी को लेकर आज दो संत अयोध्या के लिए रवाना हो गये है।
बताया जा रहा है कि सिलीगुड़ी के महानंदा और तीस्ता नदी से जल तथा गुलमा शिव मंदिर, जंगली बाबा मंदिर, प्रणामी मंदिर की मिट्टी को संग्रह कर पूजा अर्चना के बाद विश्व हिंदू परिषद के दो संत अयोध्या के लिए रवाना हुए है।
विश्व हिंदू परिषद के जिला सचिव लक्ष्मण बंसल ने बताया कि 5 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी भूमि पूजन करेंगे। राम मंदिर निर्माण में सिलीगुड़ी सहित पूरे उत्तर बंगाल के साथ ही सिक्किम से पूजनीय मठ, महापुरुष के जन्म स्थल, नदी, मंदिर के मिट्टी और जल को संग्रह कर अयोध्या भेजा गया है। इस दौरान उन्होंने आगामी 5 अगस्त को समस्त देशवासियों से अपने – अपने घरों में दीप प्रज्वलन और पूजा अर्चना करने की अपील की है।