पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि चक्रवात अम्फान की वजह से राज्य में अब तक 72 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग हताहत हुए हैं। वहीं, चक्रवात अम्फान की वजह से जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को ढाई-ढाई लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को यह घोषणा की है। ममता बनर्जी ने बताया कि पश्चिम बंगाल में अम्फान के कारण 72 लोगों की जान गई है, जिसमें से 15 लोग अकेले कोलकाता में मारे गए हैं। ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री से आग्रह की है कि वह राज्य का दौरा करें और स्थिति को स्वयं देखें।