फूलबाड़ी, 4 दिसंबर(नि.सं)। मेयर गौतम देव ने अमृत-2 प्रोजेक्ट की प्रगति देखने के लिए फूलबाड़ी के दौरे पर पहुंचे। गुरुवार को उनके साथ सिलीगुड़ी नगर निगम के डिप्टी मेयर रंजन सरकार, मेयर परिषद दुलाल दत्त और निगम के इंजीनियरों का एक डेलिगेशन मौजूद था।
मेयर ने सबसे पहले फूलबाड़ी एशियन हाईवे क्रॉसिंग के मर्डर मोड़ एरिया में 1200 mm डायमीटर वाले M.S. कैरियर पाइप के जैक-पुशिंग वर्क का इंस्पेक्शन किया। मिट्टी के नीचे पाइप इंस्टॉलेशन का सही अलाइनमेंट, ट्रेंचलेस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल, सेफ्टी उपाय और पाइप पुश करने के पूरे प्रोसेस का मौके पर ही इंस्पेक्शन किया गया। इंस्पेक्शन के बाद मेयर गौतम देव ने कहा, अमृत-2 प्रोजेक्ट के फेज़-I और फेज-II का काम तेज़ी से चल रहा है। प्रोजेक्ट के किसी भी हिस्से में कोई देरी या खराबी न हो आज का इंस्पेक्शन यह पक्का करने के लिए था। जैक-पुशिंग का काम देखने के अलावा, फुलबाड़ी में प्रस्तावित नए वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट (WTP) की तय जगह का भी दौरा किया गया।
