सिलीगुड़ी, 21 जून (नि.सं.)। अम्बुबाची कल से शुरू हो रही है। असम के कामाख्या मंदिर की तरह सिलीगुड़ी के कामाख्या मंदिर में भी पूजा शुरू हो गई है। सिलीगुड़ी संलग्न नेपाली बस्ती स्थित दस महाविद्या कामाख्या मंदिर में अम्बुबाची पूजा का आयोजन किया गया है। आज से 26 जून तक मंदिर में विभिन्न आयोजन होंगे। आपको बता दे कि मंदिर पूरे साल खुला रहता है, लेकिन अम्बुबाची के दौरान मंदिर के दरवाजे बंद रखे जाते हैं। अम्बुबाची 22 जून से शुरू होगा, जो 26 जून को समाप्त होगी। अगले 25 तारीख तक मां का मुख लाल कपड़े से ढका रहेगा। इसके बाद 26 को मां की पूजा होगी।
मंदिर कमेटी के सदस्यों ने बताया कि कामाख्या मां की पूजा असम में की जाती है। कई लोग असम नहीं जा सकते है। वे भक्त इस मंदिर में आते हैं। मंदिर का दरवाजा चार दिनों के लिए बंद कर दिया जाता है। बाद में विशेष पूजा के माध्यम से मंदिर के दरवाजे खोले जाते है। हालांकि, इन कुछ दिनों में मंदिर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
उत्तर बंगाल, समाचार, सिलीगुड़ी
अम्बुबाची कल से शुरू, सिलीगुड़ी के कामाख्या मंदिर में शुरू हुई पूजा
21
Jun
Jun